उज्वला होम मामले की होगी निष्पक्ष जाँच-किरणमई नायक
छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी दो दिवसीय दौरे पर न्यायधानी बिलासपुर पहुची । किरणमयी नायक ने सबसे पहले महिलाओ से सबंधित प्रकरणों को सुनकर उनका निदान किया ।वही बिलासपुर के बहुचर्चित मामले उज्ज्वला होम मामले में पीड़ितों से अलग से छत्तीसगढ़ भवन में बातचीत की । प्रेस वार्ता में नायक ने बताया कि बिलासपुर के उज्जवला होम मामले को आयोग ने गंभीर मामला मानकर स्वयं संज्ञान में लेकर प्रकरण दर्ज किया है और आज पीड़ितों को बयान को बंद कमरे में सुना ।इस मामले में पुलिस में काउंटर शिकायत भी दर्ज की गई है जिसका थाने से रिपोर्ट मंगाई गई है । शिकायतकर्ता महिला और उसके पति आज बयान के लिए नहीं पहुंचे। इस पूरे मामले की पूरी स्टोरी समझने पड़ेगी तभी सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा फिर भी इतना कहना चाहूंगी कि यह मामला पूरी तरह मनगढ़ंत नहीं है और कुछ न कुछ सच्चाई है और इसमें जांच के बाद एक्शन लेने की जरूरत है।श्रीमती नायक ने कहा कि उज्जवला होम मामले में 4 लड़कियों की शिकायत है और सभी के पक्ष को सुनना जरूरी है पुलिस रिकॉर्ड में स्पष्ट कुछ नहीं हो रहा है ।मूल मुद्दा यह है कि शिकायतकर्ता और पीड़ित महिला की शिकायतों पर कारवाई हो रही है या नहीं शिकायतकर्ता एक लड़की असमिया है जो ठीक से हिंदी भी नहीं बोल पा रही है मगर आज उसने आयोग के समक्ष टूटी फूटी भाषा में अपनी बात रखी वही मुख्य शिकायतकर्ता नीता और उसके पति कुलदीप आज बयान देने के लिए नहीं आए। उनके आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो सकता है।डॉ नायक ने कहा कि बिलासपुर रेन्ज के पुलिस महानिरीक्षक से भी वे बात करेगी क्योंकि उन्हें भी मामले को लेकर शिकायत पत्र दिया गया है मगर पुलिस ने उसे जांच में नहीं लिया है यह गंभीर मामला है। आज महिला सीएसपी का बयान दर्ज किया गया है ।सरकंडा थाने के टीआई नहीं पहुंच सका है उनसे भी मामले के संबंध में पूछताछ की जाएगी।महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी और उज्जवला होम के काला सच सामने लाया जाएगा और जो भी अधिकारी ने इस मामले में लीपापोती करने की कोशिश की है उनको भी बख्शा नही जाएगा । वही एक महिला पुलिस अधिकारी और सरकंडा पुलिस पर लग रहे गम्भीर आरोपो की भी जाँच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर भी कड़ी कार्यवाही की बात किरणमयी नायक ने कही है । साथ ही किरणमयी नायक ने इस मामले में मीडिया से भी उज्ज्वला होम कांड में शामिल सबूतों को उन्हें उपलब्ध करवाने की अपील की है ।