बेसुध आबकारी अमला……पुलिस ने की अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई….कोटा में 1700 सौ पव्वा अंग्रेजी शराब के जखीरा के साथ चार सप्लायर सहित एक खरीददार और सरकंडा में 240 पव्वा देशी शराब के साथ एक को किया गिरफ्तार….
बिलासपुर –पुलिस ने नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कोटा और सरकंडा क्षेत्र में अवैध शराब के मामले में बड़ी सफलता पाई है।जहां पर पुलिस ने बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब और देशी शराब को बरामद कर जप्त किया गया।वही पुलिस ने इसके परिवहन में प्रयुक्त वाहनों को भी जप्त किया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहली कार्रवाई कोटा थाना क्षेत्र में कोटा पुलिस और एंटी सायबर क्राइम यूनिट ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का परिवहन कर रहे चार सप्लायर और एक खरीदार को पकड़ा है।जहां इनके पास से अलग अलग वाहनों में मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब मिली।अवैध शराब मध्यप्रदेश से परिवहन कर छत्तीसगढ़ के बलौदा भाटापारा ले जाया जा रहा था।सप्लायर अवैध शराब को अलग अलग दो गाड़ियों में परिवहन कर ले जा रहे थे।
अवैध शराब के संबंध में मुखबिर से सूचना मिली।जहां इस सूचना पर थाना कोटा व ए.सी.सी.यू. (सायबर सेल) टीम द्वारा दिनाॅक 02.02.2025 को अवैध रूप से नशे की सामग्री परिवहन करते घटना स्थल कोटा बिलासपुर मेन रोड मौहारखार के पास स्कार्पियो वाहन क्रमांक सी.जी. 04 के.जे. 0913 से 18 पेटी व मारूती अर्टीगा वाहन क्रमांक सी.जी. 16 सी.टी. 0649 से 16 पेटी गोवा विस्की अंग्रेज़ी शराब कुल 35 पेटी कीमती करीब 2.5 लाख रू बरामद किये गये , मौके पर आरोपियों से पुछताछ पर नितिन जायसवाल निवासी बलौदा बाजार-भाटापारा के लिये उपरोक्त शराब लाना बताये। घटनाक्रम में स्कार्पियो वाहन से आरोपी शिवप्रसाद यादव पिता बलराम यादव व सोनू गुप्ता तथा मारूती अर्टीगा वाहन से आरोपी दिनेश गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता व दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता सभी निवासी चिरमिरी तथा खरीददार नितिन जायसवाल निवासी बलौदा बाजार-भाटापारा को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया।जहां इनके खिलाफ थाना कोटा में अपराध क्रमांक 98/2025 धारा 34(1)(क), 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी 01. शिवप्रसाद यादव पिता बलराम यादव उम्र 27 साल निवासी चिरमिरी (छ.ग.)
02. सोनू गुप्ता पिता अजय गुप्ता उम्र 30 साल निवासी चिरमिरी (छ.ग.)
03. दिनेश गुप्ता पिता सुरेश गुप्ता उम्र 33 साल निवासी चिरमिरी (छ.ग.)
04. दिवाकर उर्फ विक्की गुप्ता पिता सुभाष गुप्ता उम्र 43 साल निवासी चिरमिरी (छ.ग.)
05. नितिन जायसवाल निवासी बलौदा बाजार-भाटापारा (छ.ग.) इन आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया।
अवैध शराब की दूसरी कार्रवाई….
वही इसके बाद बिलासपुर की सरकंडा पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में देशी शराब और इस अवैध कारोबार के परिवहन में प्रयुक्त दुपहिया वाहन सहित एक आरोपी को पकड़ने सफलता पाई है।जानकारी के अनुसार अगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिप्रेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर रजनेश सिंह (भा.पु.से.) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु अधिक से अधिक कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी सरकंडा निरी. निलेश कुमार पाण्डेय द्वारा थाना स्तर पर टीम तैयार कर भ्रमण करते हुये पतासाजी कर मुखबीरों से सम्पर्क किया जा रहा था कि दिनांक 03.02.2025 को मुखबीर से सूचना मिला कि सूर्या चौक चिंगराजपारा में एक व्यक्ति सफेद रंग की स्कूटी क्रमांक CG 10 AZ 2003 में सफेद रंग की बोरी में तथा पिट्ठू बैग में अवैध देशी शराब रखा है, जिसे बिक्री हेतु लेकर जाने वाला है, उक्त सूचना तस्दीक हेतु तत्काल टीम मौके पर भेजा गया जिनके द्वारा रेड कार्यवाही कर मुखबीर के बताये हुलिये के आधार पर आरोपी योगेश कुमार यादव को स्कूटी सहित पकड़ा गया जिसकी तलाश पर 240 पाव देशी शराब किमती 21000रू. एवं वाहन स्कूटी क्रमांक CG 10 AZ 2003 को जप्त कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की गई।
कुम्भकरणीय नींद में आबकारी अमला
एक तरफ जहां बिलासपुर पुलिस नशे के अवैध कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई कर अवैध रूप से शराब बेचने और परिवहन करने वाले को धरदबोच रही तो वही जिले का आबकारी अमला इन सब से बेखबर है।कार्रवाई के नाम पर अब तक आबकारी टीम के पास कोई बड़ी कार्रवाई हाथ नहीं लगी है।जबकि बिलासपुर पुलिस लगातार कच्ची शराब देशी शराब और अंग्रेजी शराब पर बड़े पैमाने में कार्रवाई कर रही है।