चेतना अभियान के तहत स्कूली बच्चों के द्वारा बनायी गई रंगोली एवं 3000 दीप प्रजवलित कर दिया गया नशे के विरूद्ध संदेश..… स्कूली बच्चों द्वारा रंगोली से उकेरी गई बिलासपुर पुलिस कप्तान रजनेश सिंह की तस्वीर रही आकर्षण का केन्द्र……

बिलासपुर–नशे के खिलाफ चलाए जा रहे चेतना मंच के तहत रविवार को रिवर व्यूह में स्कूली बच्चों के द्वारा नशे के खिलाफ संदेश देने के लिए रंगोली के माध्यम से जनजागरण का संदेश देते हुए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अटल बिहारी बिलासपुर यूनिवर्सिटी के कुलपति ए. डी. एन. बाजपेई, जिला कलेक्टर अवनीश शरण, जिला पुलिस कप्तान रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अर्चना झा उपस्थित रहे।उक्त कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा बनाई गई रंगोली को देखने के लिए अतिथियों ने आयोजन स्थल का निरीक्षण कर बच्चों का उत्साह बर्धन करते हुए उनका मनोबल बढ़ाया।

कप्तान की रंगोली

इस कार्यक्रम में अलग अलग तरह से नशे के खिलाफ संदेश देने के लिए स्कूली बच्चों के द्वारा रंगोली बनाई गई थी।लेकिन एक रंगोली ऐसी थी।जो पूरे कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र बनी रही।इस रंगोली में खास बात यह थी कि बिलासपुर के पुलिस कप्तान रजनेश सिंह की तस्वीर को रंगोली से उकेरी गई थी।बहुत शिद्दत के साथ इस रंगोली को बच्चों ने बड़ी मेहनत से इसे बनाया।

प्रशस्ति पत्र

रंगोली संध्या कार्यक्रम में नशे के विरुद्ध बच्चों के उत्साह को देखते हुए एवं उनके द्वारा किए गए इस प्रयास को देखते हुए उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथियों के द्वारा सभी स्कूली बच्चों को प्रस्शति पत्र से सम्मानित किया गया।

दीप प्रज्वलन

चेतना अभियान के तहत स्कूली बच्चों के द्वारा बनायी गई रंगोली के पास 3000 दीप प्रज्वलित करने के लिए लाया गया था। जिसे कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया।जिसके बाद कार्यक्रम में शामिल छात्र छात्राएं के अलावा आए लोगो के द्वारा दीप जलाया गया। दीप के माध्यम से भी नशे के विरूद्ध संदेश दिया गया।

जिसके बाद कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथियों के द्वारा नशे के खिलाफ जानकारी दी।बिलासपुर पुलिस कप्तान ने कहा कि नशे के खिलाफ चलायी जा रही मुहिम चेतना विरूद्ध नशा से समाज में एक अच्छा प्रतिसार देखने को मिल रहा है। जहां नशे और बडते अपराध में कमी लाने में पुलिस के साथ-साथ समाज का भी एक बडा योगदान मिल रहा है। इसके बाद जिला कलेक्टर अवनीश शरण ने पुलिस विभाग के द्वारा चलाये जा रहे नशे के खिलाफ चेतना मंच की सराहना करते हुए कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों से और मिडिया के माध्यम से अपील की इस चेतना मंच को और व्यापक रूप से समाज में लाने की जिम्मेदारी समाज की लोगों की है।

Related Articles

Back to top button