वार्षिक निरीक्षण के तहत बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक पहुंचे कोतवाली, जैसे जैसे शहर बढ़ रहा है बल की कमी हो रही- आईजी

बिलासपुर-वार्षिक निरीक्षण के तहत बिलासपुर रेंज के आईजी मुंगेली जांजगीर चांपा गौरेला पेंड्रा मरवाही रायगढ़ के बाद अब बिलासपुर जिले के कार्यालयों में पहुंच रहे हैं।

पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी बीते दिन लाइन परेड और पुलिस अधीक्षक कार्यालय के निरीक्षण के बाद आज कोतवाली थाने निरीक्षण पर पहुंचे जाओ उन्होंने पूरे थाने में भ्रमण कर कोने कोने की जानकारी ली थाने की कार्यशैली और लंबित मामलों के खात्मे को लेकर किस तरह की दिक्कतें आ रही है।

और आगे किस तरह की गाइडलाइन की जरूरत पुलिसकर्मियों को है इसे लेकर भी पुलिस महानिरीक्षक ने थाना प्रभारी के कमरे में बैठकर पुलिस अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की इससे पहले पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी ने कोतवाली थाने में पदस्थ सभी पुलिसकर्मियों से उनके नाम समेत पद स्थापना दिनांक की जानकारी ली इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों से आईजी ने उनके द्वारा की जा रही मामलों में जांच की प्रगति को लेकर भी जानकारी प्राप्त की इसके बाद मीडिया से बात करते हुए पुलिस महा निरीक्षक रतनलाल डांगी ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण के तहत साल के अंत में लगातार निरीक्षण किया जा रहा है।

थानों की कार्यशैली और लंबित मामलों के खात्मे समेत बेहतर पुलिसिंग को लेकर लगातार पुलिसकर्मियों से चर्चा की जा रही है।इतना ही नहीं बल की कमी के सवाल पर पुलिस महानिरीक्षक ने हामी भरते हुए कहा कि बिलासपुर शहर लगातार महानगर का रूप लेता जा रहा है।जिसकी वजह से बल की कमी हमेशा रहती है।इस समय जिले में 100 पद रिक्त है इसके अलावा प्रधान आरक्षक से एएसआई के पद पर पदोन्नत होने वाले और एक जगह से दूसरी जगह तबादले की वजह से बल की कमी जिले में है। शासन द्वारा भी बल की कमी को लेकर भर्ती के लिए लगातार प्रयासरत है।और अगर अधिक आवश्यकता पड़ेगी तो पुलिस मुख्यालय से बल की मांग भी की जाएगी।

Related Articles

Back to top button