केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू सपरिवार पहुंचे खाटूधाम लिया प्रभु श्याम का आशीर्वाद……

बिलासपुर–भारत सरकार के केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री श्री तोखन साहू जी आज पावन खाटूधाम पहुंचे, जहां उन्होंने सपरिवार श्री श्याम बाबा के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

भक्ति और श्रद्धा से ओतप्रोत यह दिव्य यात्रा केंद्रीय मंत्री श्री साहू के लिए एक आत्मिक और अविस्मरणीय अनुभव रही। प्रभु श्याम के चरणों में नतमस्तक होकर उन्होंने देश, प्रदेश और समग्र जनकल्याण के लिए मंगलकामना की तथा सेवा पथ पर अडिग रहने का संकल्प दोहराया।इस अवसर पर श्री साहू ने कहा:–“हारे का सहारा, श्याम प्रभु हमारा।
आज खाटू श्याम जी के दरबार में पहुँचकर मन और आत्मा दोनों को अलौकिक शांति की अनुभूति हुई। प्रभु से यही प्रार्थना है कि वे सदा अपना आशीर्वाद बनाए रखें और मुझे सेवा मार्ग पर अडिग रखें।खाटूधाम की इस आध्यात्मिक यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद रहे, जिन्होंने केंद्रीय मंत्री श्री साहू का स्वागत करते हुए उनके साथ प्रभु श्याम के जयकारे लगाए।प्रभु के चरणों में यह समर्पण और सेवा का संकल्प उनके जनसेवक रूप को और सुदृढ़ करता है।

Related Articles

Back to top button