
दुर्गा विषर्जन में युवक के साथ चाकूबाजी करने एक आरोपी और एक अपचारी बालक को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
बिलासपुर-बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार रात को दुर्गा विषर्जन देखने जा रहे युवक पर दो लोग मिलकर चाकू और पाइप से हमला कर भाग गए। जहाँ थाना सिविल लाइन पुलिस ने दो लोगो को ग्रिफ्तार किया है जिसमे से एक अपचारी बालक भी इस घटना में शामिल है।
सिविल लाइन पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 16 अक्टूबर शनिवार की रात करीब 10:30 बजे संजीव गुप्ता अपने भाई देवा गुप्ता के साथ दुर्गा विसर्जन देखनेवजा रहे थे उसी समय मगरपारा चौक के पास राहुल उर्फ तरुण भीमटे पिता अमरनाथ उम्र 22 साल पता मगरपारा अपने दो अन्य साथी जिसमें एक अपचारी बालक भी शामिल है।
के साथ मिलकर हत्या करने के उद्देश्य से एक राय होकर बिना किसी कारण के देवा गुप्ता को चाकू से पेट पर मारा जिससे देवा गुप्ता की अतड़ी बाहर आ गया तथा अन्य साथी द्वारा भी बेल्ट तथा प्लास्टिक पाइप से मारपीट किए प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 1116/2021 धारा 307 ,294 ,323 506 ,34 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करा कर प्राप्त दिशा निर्देश पर थाना सिविल लाइन पुलिस के द्वारा बिना समय गवाएं घटना में शामिल दो लोग जिसमें राहुल तरुण भीमटे तथा एक अपचारी बालक उम्र 16 वर्ष को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जिन्होंने अपराध घटित करना स्वीकार किया जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया गया दोनो के विरुद्ध अपराध धारा सदर का पर्याप्त सबूत पाए जाने पर गिरफ्तारी कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।।