उस्लापुर-सकरी सड़क चौड़ीकरण के काम में आई तेजी,डामरीकरण का काम शुरू,उस्लापुर ओवरब्रिज से सकरी बाईपास तक हो रहा सड़क का चौड़ीकरण,दोनों तरफ चार-चार मीटर किया गया है चौड़ा
बिलासपुर-नगर निगम द्वारा किए जा रहे उस्लापुर रेल्वे ओव्हरब्रिज से सकरी बाईपास चौक तक की सवा चार किमी सड़क के उन्नयन और चौड़ीकरण काम में तेजी आने लगी है। सर्वप्रथम चौड़ीकरण के लिए सड़क के दोनों ओर चार-चार मीटर चौड़ाई बढ़ाई गई है। जिस पर डामरीकरण का काम प्रारंभ कर दिया गया है,जिसके बाद पूरे सड़क का डामरीकरण करते हुए उन्नयन किया जाएगा। सड़क में डिवाइडर बनाने के साथ ही स्ट्रीट लाइट भी लगाया जाएगा साथ ही उस्लापुर ओवरब्रिज से गोकने नाला तक नाली का भी निर्माण जारी है। बारिश को ध्यान में रखते हुए चौड़ीकरण के लिए सड़क किनारे खाली किए गए स्थान में समतलीकरण के बाद तेजी से डामरीकरण किया जा रहा है। निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत द्वारा समय सीमा के भीतर काम को पूरा कराने के लिए लगातार माॅनिटरिंग की जा रही है।
15 करोड़ 87 लाख की लागत से उस्लापुर आरओबी से सकरी बाईपास तक सड़क चौड़ीकरण और उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण में उस्लापुर आरओबी से फोर्ड शो रूम तक ढाई किमी तक सड़क और दूसरे चरण के तहत फोर्ड शो रूम से सकरी बाईपास तक 1.9 किमी सड़क के लिए चौड़ीकरण और उन्नयन का कार्य किया जा रहा है। सड़क चौड़ीकरण और व्यवस्थित हो जाने से राहगीरों,ग्रामीणों और निगम में नए जुड़े चार वार्डों के रहवासियों को काफी राहत मिलेगी और यातायात सुगम होगा। ट्रैफिक जाम और हादसों में कमी आने के साथ ही बिलासपुर प्रवेश के लिए सुव्यवस्थित मार्ग मिलेगा।