निगम वार्ड में लगाया गया वैक्सीनेशन शिविर,लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए वार्ड पार्षद ने बांटा राशन
बिलासपुर-वैक्सीनेशन की रफ्तार को गति देने के लिए अब स्वास्थ्य विभाग नगर निगम के अंतर्गत आने वाले वार्डों में अस्थाई वैक्सीनेशन सेंटर लगा रहे हैं। और वार्ड के लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने का काम वार्ड पार्षदों द्वारा भी किया जा रहा है।
इसी कड़ी में बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 25 गुरु घासीदास नगर में शनिवार को वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया जिसमें वार्ड के लोगों ने बड़ी संख्या में वैक्सीनेशन करवाया लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने वार्ड पार्षद सीमा द्वारा वार्ड वासियों को दो 2 किलो राशन स्वयं के पास से प्रदान किया।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए वार्ड पार्षद ने बताया कि वार्ड में अभी भी 50 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन नहीं हो पाया है और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के लिए उत्साहित किया जा रहा है।
शत प्रतिशत वेक्सिनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग अलग-अलग समाज समेत वार्डो और स्कूलों में जाकर वैक्सीनेशन कैंप लगाने का काम कर रहा है बता दें कि जिले में अब तक 9 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।
और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।जिले में कुल मिलाकर तेरा लाख लोगों को वैक्सीनेशन किया जाना है।