सड़क सुरक्षा माह के छठवें दिन विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर…
बिलासपुर–15 जनवरी से 14 फरवरी तक निरंतर रूप से चलने वाले राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत निर्धारित विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम प्रतिदिन यातायात पुलिस को आयोजित कर रही हैं।
छटवे दिवस भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया इस संबंध में उप पुलिस अधीक्षक संजय साहू ने बताया कि प्रातः 11:00 बजे महिला ई रिक्शा चालकों का स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर नेत्र, शुगर, बीपी, जांच हेतु स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें डॉक्टरों द्वारा महिला चालकों का जांच कर उचित दवा एवं परामर्श दिया गया।
द्वितीय कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूली छात्र-छात्राओं को इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम जो की तार बहार में स्थित है वहां सेंट जेवियर हायर सेकेंडरी स्कूल के लगभग 100 छात्र-छात्राओं को कैमरे एवं यातायात नियमों के प्रति जानकारी दी गई।
तृतीय कार्यक्रम के अंतर्गत “कठपुतली द्वारा यातायात जागरूकता रैली कार्यक्रम” का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं उप पुलिस अधीक्षक रैली का नेतृत्व करते हुए, नेहरू चौक, देवकीनंदन चौक, सदर बाजार, गोल बाजार, गांधी चौक, शिव टॉकीज चौक, पुराना बस स्टैंड और अंतिम में मैग्नेटो मॉल के पास यातायात जागरूकता कार्यक्रम को संपन्न कराया गया आकर्षक कठपुतली ने शहर वासियों का मन लुभाया साथी उनके माध्यम से यातायात की नियमों की जानकारी भी दी गई। रैली के दौरान यातायात पुलिस द्वारा ऐसे वाहन चालक जो यातायात के नियमों का पालन करते नजर आए जिसमें हेलमेट पहन के दो पहिया वाहन चलाना एवं कर में सीट बेड पहनकर वाहन चलाने वालों को गुलाब का फूल भेंट कर उन्हें सम्मानित भी किया गया।
चतुर्थ कार्यक्रम के अंतर्गत जो की निरंतर यातायात परिसर में लर्निंग लाइसेंस वाहन बीमा एवं धुआं जांच का कैंप लगाया गया है निरंतर बिलासपुर वास इसका लाभ ले रहे हैं जिसमें आज 310 लर्निंग लाइसेंस बनाए गए।
कार्यक्रम के साथ ही साथ कार्रवाई के अंतर्गत 116 ई- चालान के माध्यम से नियम उलंघन कर्ताओं ने आज- 1,25 000 का प्रशमन शुल्क काटकर निराकरण किया। आम जनता से यातायात पुलिस की अपील है कि सदैव यातायात नियम का पालन करें एवं सुरक्षित रहें।