
राधा कृष्ण मंदिर में प्रभु श्री के जन्मोत्सव पर हुआ विविध कार्यक्रम
बिलासपुर–स्वर्णिम एरा बहतराई रोड सरकंडा में स्थित राधा कृष्ण मंदिर में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में आचार्य सनत कुमार द्विवेदी के द्वारा श्री राम जन्मोत्सव एवं पावन प्रसंग सुंदर भजनों की प्रस्तुति का आयोजन हुआ।
इस शुभ अवसर पर बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव,मीना साव,बेलतरा विधायक रजनीश सिंह बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे,वरिष्ठ बीजेपी नेता राजेश मिश्रा तथा गीतांजलि सिटी के सभी सम्मानीय जन तथा महिलाएं उपस्थित रहे कार्यक्रम के पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया।