हुंकार रैली की अनुमति को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सहित भाजपा के दिग्गज नेता पहुंचे कलेक्ट्रेट
बिलासपुर–11 नवम्बर को न्यायधानी बिलासपुर में भारतीय जनता महिला मोर्चा के बैनर तले निकलने वाली महतारी हुंकार रैली को निकाले जाने को लेकर संशय बरकरार है।
इसी मसले पर आज सोमवार को कलेक्टर से चर्चा करने भाजपा प्रदेशअध्यक्ष के नेतृत्व में बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर सौरभ कुमार से मुलाक़ात की इस दौरान एस एस पी पारुल माथुर भी मौजूद थी।
कलेक्टर से मुलाकात करने सांसद और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव, पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, डॉक्टर कृष्ण मूर्ति बांधी के साथ ही महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे पहुँची हुई थी।करीब आधे घण्टे की मुलाक़ात के बाद जनप्रतिनिधि वापस लौट गए।
इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने रैली को लेकर बहुत ज्यादा स्पष्ट जबाव नही दिया उन्होंने कहा कि प्रशासन से टकराने की स्थिति नही बनने देना चाहते है जो रास्ता होगा उस पर निर्णय निकाला जाएगा।वहीं दूसरी तरफ जिला कलेक्टर सौरभ कुमार ने बताया कि अभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा रैली निकालने के लिए सिर्फ ज्ञापन दिया जा रहा है उनके द्वारा अब तक अनुमति के लिए पत्र नही दिया गया। प्रतिबन्धित क्षेत्र को छोड़कर और किसी जगह के लिए अनुमति के लिए पत्र आता है तो उस पर विचार करेंगे।