विहिप ने फूंका सपा नेता अखिलेश यादव का पुतला……

बिलासपुर–विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों एवं गौ सेवा संगठनों के द्वारा अखिलेश यादव के द्वारा गौ माता के ऊपर की गई अशोभनीय टिप्पणी को लेकर विरोध में मंगलवार को शिव टॉकीज चौक में पुतला दहन किया गया।

जहां पर विश्व हिंदू परिषद के जिला गौ सेवा प्रमुख पवन निर्मलकर ने कहा कि गाय को सनातन धर्म में मां माना जाता है और हमारे हर पूजा पाठ में हर त्योहारों में गौ माता के गोबर से गौरी गणेश बनाकर पूजा पाठ प्रारंभ किया जाता है,सभी देवी देवताओं का वास गौ माता में होता है और सपा के नेता अखिलेश यादव ऐसे अपमानजनक बयान दे रहे है जो हिंदू समाज कभी बर्दाश्त नहीं करेगा ।

मां अंजना गौ सेवा समिति के सदस्यों ने कहा कि अखिलेश यादव स्वयं यादव है जबकि यादव समाज परंपरागत रूप से गौ सेवा का कार्य करते है और ये अखिलेश यादव ऐसे निंदनीय बयान दे रहे है ये सनातन विरोधी बयान दे रहे है अपनी राजनीति के चक्कर में वह भूल जा रहे है कि वो भी एक हिंदू है अपने निजी राजनीतिक लाभ के लिए ऐसे अशोभनीय बयान बाजी कर रहे है इससे समस्त हिंदू समाज आक्रोशित है। इसी कारण पुतला दहन किया गया इस दौरान पवन निर्मलकर, आचार्य सचिन महराज,अमृत यादव, अजय मंगलानी, नितिन छाबड़ा, अजय कुमार, किशन देवांगन, प्रेम सोना, चेतन रजक, ओमकार विश्वकर्मा, मोहित यादव,विशाल यादव,अनिल सोनकर,मोनू अरोरा, गोपु बोले, आकाश ठाकुर, अमेह शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button