अकलतरा का शातिर चोर चढ़ा सीपत पुलिस के हत्थे
बिलासपुर–बिलासपुर की सीपत पुलिस ने शातिर चोर को पकड़ने में सफलता पाई है।वही पुलिस ने आरोपी के पास एक मोटरसाइकिल और लोहे की रॉड बरामद कर जप्त किया।सीपत पुलिस थाना से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी हरिशंकर श्रीवास पिता तिरीथ राम श्रीवास उम्र 39 साल निवासी साई वाटिका कॉलोनी सीपत के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनॉक 28.01.2023 के दरम्यानी रात कोई अज्ञात चोर द्वारा मोटर सायकल क्रमॉक सीजी- 10 व्ही 1393 किमती 15000रू को चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर माल मशरूका एवं अज्ञात आरोपी की पता तलाश किया जा रहा था।
दिनॉक 16.02.2023 को प्रार्थी कैलाश यादव पिता विशभंर यादव उम्र 23 साल निवासी यादव मोहल्ला मटियारी थाना सीपत के द्वारा डायल 112 को सूचना दिया कि कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा किराना दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास कर रहा है, जिसकी सूचना पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय ग्रामीण राहुल देव शर्मा एवं उप.पुलिस अधीक्षक सी. डी. लहरे एस. जे. पी. यु. बिलासपुर महोदय को देने पश्चात मौके पर जाकर आरोपी हसन खान पिता सलिम खान उम्र 32 साल निवासी संजय नगर अकलतरा थाना अकलतरा जिला जॉजगीर चॉपा छ.ग.को मोटर सायकल सहित पकडकर थाना लाया और आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमॉक 112/2023 धारा 457, 511 के तहत अपराध पंजीबध्द कर कडाई से पुछताछ किया गया जो बताया कि अकलतरा क्षेत्र में भी कई अपराध दर्ज करना एवं दिनॉक 28.01.2023 के दरम्यानी रात को साई वाटिका कॉलोनी सीपत के पास से मोटर सायकल क्रमॉक सीजी- 10 व्ही 1393 को चोरी करना बताया जो थाना सीपत के अपराध क्रमॉक 49 / 23 धारा 379 भादवि में मशरूका वाजाप्ता कर आरोपी को दोनो प्रकरण में गिरफ्तार कर आज दिनॉक 17.02.2023 को न्यायालय पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हरीशचंद्र टांण्डेकर, सउनि अभय सत्यार्थी, प्र. आर. 758 गजेन्द्र सिंह, आर. 529 राजेन्द्र साहू की विशेष भुमिका रही।