बीच सड़क में युवती की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल…जानिए क्या पूरा मामला

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में अब युवतियां भी खुले आम अपनी दबंगई दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।शुक्रवार की शाम को ऐसा मामला सामने आया है।जहां पर कपड़ा दुकान में काम करने वाली युवती के साथ मारपीट की घटना घटी।इस मारपीट की घटना को सड़क दूसरे तरफ खड़े कुछ युवक अपने मोबाइल फोन कैमरे में कैद कर लिए और वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म में वायरल कर दिए।इस वीडियो में आप साफ साफ देख सकते एक चार युवतियां आपस में।

खड़े होकर बातचीत कर रही वही अचानक इनके बीच में एक युवती कपड़ा दुकान में।काम करने वाली युवती को तमाचा मारती है।जिसके बाद वह उसको जमीन में पटक कर लात से मारने लगती है।जिसके बाद वही पास में।खड़ी युवतियां रोकने का प्रयास कर उसे उठाने और बीच बचाव का प्रयास करते हुए नजर आ रही है।

वही इस घटना के सामने आने के बाद आस पास के लोग और आने जाने वाले लोगों की।काफी भीड़ लग जाती है।जिसके बाद यह मामला शांत होता है।जानकारी के अनुसार बताया जा रहा की पूरा झगड़ा प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ।जिसमें प्रेमी युवक को लेकर दोनों युवतियां आपस में भीड़ गई।

Related Articles

Back to top button