पिता के चुनाव प्रचार में लगे शासकीय डॉक्टर बेटे का वीडियो हुआ वायरल…..कांग्रेस उम्मीदवार ने की चुनाव आयोग से शिकायत….पढ़िए पूरी खबर

बिलासपुर– छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर को होना है। चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम के साथ मैदान में हैं। इस बीच बिलासपुर जिले के बिल्हा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक के प्रचार का वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसमें शासकीय डॉक्टर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए नजर आ रहे हैं।इसको लेकर कांग्रेस प्रत्याशी सियाराम कौशिक ने निर्वाचन अधिकारी से अचार सहिंता उल्लंघन की शिकायत की है और कार्रवाई की मांग की है।जानकारी के अनुसार, बिल्हा से भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए शासकीय डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है। नगर पंचायत सरगांव में स्वास्थ्य विभाग में डॉ. पुष्पेन्द्र कौशिक शासकीय सेवक हैं और भाजपा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक के बेटे हैं. उनका नगर पंचायत बोदरी अंतर्गत वार्डों में प्रचार प्रसार करते गए विडियो वायरल हुआ।इस मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी सियाराम कौशिक ने जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की है।

साथ ही डॉ. पुष्पेन्द्र कौशिक के खिलाफ आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए कठोर से कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।

Related Articles

Back to top button