एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2021 उद्घाटित

बिलासपुर-भारत सरकार के निर्देशानुसार एसईसीएल मुख्यालय सहित विभिन्न क्षेत्रों में दिनांक 26 अक्टूबर 2021 से 01 नवंबर 2021 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।मंगलवार 26 अक्टूबर 2021 को एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन सीएमडी सभाकक्ष में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने सतर्कता जागरूकता शपथ का वाचन किया जिसे समस्त उपस्थितों ने दोहराया। इस वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह का थीम ’’स्वतंत्र भारत /75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’’ है।

कार्यक्रम के आरंभ में अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा, मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा, निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त सह कार्मिक) श्री एस.एम. चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की चित्र के समीप दीप प्रज्जवलन किया गया उपरांत चित्र पर माल्यार्पण अर्पित किए। कार्यक्रम में महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद के संदेश का पठन महाप्रबंधक (उत्पादन) एस.एन. कापरी ने किया, महामहिम उपराष्ट्रपति श्री वेंकैया नायडू के संदेश का पठन महाप्रबंधक (सुरक्षा बचाव) बी.पी. सिंह ने किया, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का पठन महाप्रबंधक (ईएण्डएम) ओ.पी. सिंह ने किया एवं सेन्ट्रल विजिलेंस कमीशन के संदेश का पठन महाप्रबंधक (एलएण्डआर) एम.एम. देशकर ने किया।
अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक ए.पी. पण्डा ने कहा कि आजादी के पिछले 7 दशकों में हमारे देश ने प्रगति की नई ऊँचाईयाँ तय की है। हमारा देश एक उभरती महाशक्ति है जिसकी ओर दुनिया आशा और उम्मीद से देखती है। आत्मनिर्भर भारत का आधार ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता है। उन्होंने कहा निर्धारित नियमों का पालन कर समुचित तरीके से ईमानदारी से कार्य सम्पादित करना चाहिए। इस अवसर पर अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक के करकमलों से ’’सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता की ओर एसईसीएल’’ एवं ’’सार्वजनिक हित प्रकटीकरण और सूचना प्रदाता संरक्षण’’ विषया पर आधारित दो लघु विडियो का उद्घाटन भी किया गया।
मुख्य सतर्कता अधिकारी बी.पी. शर्मा ने कार्यक्रम के उद्धेश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि किसी भी देश के विकास में भ्रष्टाचार बहुत बड़ा गतिरोधक है। भारत जैसे विकासशील देश के लिए भ्रष्टाचार घातक है। हमें हमेशा ही अपना कार्य निष्पादन सत्यनिष्ठा से सम्पन्न करना चाहिए। उन्होंने आव्हान किया कि सभी स्तर के अधिकारी प्रबंधन तथा सी.वी.सी. के गाइड लाईन्स एवं मैनुअल्स का गंभीरतापूर्वक अध्ययन करें, इससे अपने कार्य-निष्पादन के दौरान निर्णय लेने में उन्हें सुविधा होगी।

इस अवसर पर निदेशक तकनीकी (संचालन) एम.के. प्रसाद, निदेशक (वित्त सह कार्मिक) एस.एम. चौधरी, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस.के. पाल ने अपने-अपने सारगर्भित उद्गार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएँ दी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महाप्रबंधक (सतर्कता) प्रकाश चन्द्रा ने एसईसीएल मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में उद्घोषणा का दायित्व प्रबंधक (कार्मिक/सतर्कता) जी. मोहनीश चिंगप्पा ने निभाया जबकि अंत में उपस्थितों को धन्यवाद ज्ञापित जे.पी. सिंह महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधक/सतर्कता) ने दिया।

Related Articles

Back to top button