
पुरानी रंजिश में पुल पर युवक की चाकू से हत्या का मुख्य आरोपी विकास तिवारी और अन्य हिरासत में……
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में शुक्रवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें आपसी रंजिश के चलते युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। घटना थाना कोतवाली पचरी घाट के पास निर्माणाधीन पुल के पास हुई है।
जानकारी के अनुसार, शाम लगभग 7 बजे स्थानीय लोगों ने मारपीट और हत्या की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की पहचान 25 वर्षीय सानू हुसैन, निवासी लाइफ केयर हॉस्पिटल हटरी चौक, जूना बिलासपुर के रूप में की। पुलिस ने घटनास्थल पर विधिवत कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा।
पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ में खुलासा किया कि मृतक और आरोपी विकास तिवारी के बीच पुरानी रंजिश रही है। 2021 में मृतक सानू ने विकास तिवारी पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया था और उस पर एफआईआर पंजीकृत कर अदालत में चालान पेश किया गया था। इस मामले का न्यायालय में अभी भी विचाराधीन है।
सूत्रों के अनुसार, मृतक सानू लगातार समझौते के लिए दबाव बना रहा था, जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद उभर आया। इसी झगड़े के दौरान आरोपी विकास तिवारी ने सानू पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने मौके पर छानबीन करते हुए मुख्य आरोपी विकास तिवारी और अन्य संदेहियों को हिरासत में लिया। सभी आरोपियों की विस्तृत पूछताछ जारी है और जल्द ही उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा। मामले की जांच हर पहलू से चल रही है और पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी व न्याय सुनिश्चित करने में जुटी है।



