ग्रामीण हुआ सायबर ठगी का शिकार,सायबर थाने में मामला हुआ दर्ज

बिलासपुर–बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के खमतराई के ग्रामीण के साथ आनलाइन ठगी का मामला सामने आया है जहा पर पीढ़ित ने रेंज साइबर थाना बिलासपुर में पहुंच कर अपनी शिकायत दर्ज कराई है।मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नरेंद्र बंछोर पिता दुकालू बंछोर निवासी खमतराई निवासी
काबी बाइट बिस्किट खरीदना चाहता था।जिसके लिए हेल्थ यू आर वेल्थ ऐप के माध्यम से ऑनलाइन ऑर्डर किया था। सामान की डिलीवरी नहीं आई, पर अज्ञात मोबाइल धारक ने मैसेज किया और ब्लू डार्ट कूरियर में सामान रखा होना बताया और सामान लेने की प्रक्रिया पूर्ण करने के बहाने लिंक भेजा और क्लिक करने के लिए कहा, लिंक में क्लिक करने पर 99999 रुपए प्रार्थी के बैंक अकाउंट से डेबिट हो गए । लिखित आवेदन पर रेंज साइबर थाना में अपराध क्रमांक 2/2023 धारा 420IPC, 43,66(D) IT act पंजीबद्ध किया गया है। वही सायबर अपराध से बचने के लिए आम जनता से सावधानी बरतने के लिए पुलिस ने अपील की और कुछ सावधानियां बताई है जिससे आप इन ठगी करने वाले से बच सको।
कोई भी ऐप इस्तेमाल करने से पहले प्ले प्रोटेक्ट की जांच कर लें। प्ले स्टोर/ऐप स्टोर में मौजूद एप्लीकेशन ही इस्तमाल करें
अंजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक ना करें

Related Articles

Back to top button