स्कूल की बदहाल स्थिति को लेकर ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर के पास.. शिक्षा के लिए नौनिहाल डाल रहे जान जोखिम में

बिलासपुर–छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए एक और आत्मानंद स्कूल बनाया जा रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी कई स्कूल सालों पुराने जर्जर स्थिति में पहुंच गए हैं, वहीं इन जर्जर स्कूलों में आज भी बच्चों को मजबूरी में पढ़ाई करना पड़ रहा है।

बिलासपुर के तखतपुर ब्लॉक में स्थित ढनढन ग्राम पंचायत में प्राथमिक शाला और कन्या शाला जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है।

आज भी बच्चों की जान जोखिम में डालकर वहां पढ़ाई कराई जा रही है, इतना ही नहीं बरसात में तालाब का पानी स्कूल के अंदर भर जाता है।

जिसके बाद प्रधान पाठक के क्रम में बैठकर सभी कक्षाओं के बच्चों को एक साथ पढ़ना पड़ता है ऐसे में नए भवन की मांग को लेकर ग्राम पंचायत वासी आज जनदर्शन में पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए नवीन बिल्डिंग की मांग की।

मीडिया से बात करते हुए ग्राम पंचायत के लोगों ने बताया कि भवन को बने 70 साल से अधिक का समय हो चुका है और वह जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है।

लेकिन बार-बार शिकायत करने के बाद भी बिल्डिंग को लेकर कोई भी कार्रवाई जनप्रतिनिधि और अधिकारियों द्वारा नहीं की गई है।

जिसके बाद आज ग्रामवासी बड़ी संख्या में कलेक्टर जनदर्शन में पहुंचे और ज्ञापन सौंपकर भवन निर्माण की मांग की।

Related Articles

Back to top button