
एक शाम बाबा रामदेव जी व आई माता जी के नाम विशाल भजन संध्या….
बिलासपुर–समस्त राजस्थानी समाज द्वारा आयोजित भजन संध्या कान्य कुब्ज भवन इमलीपारा में आयोजित किया गया।जिसमे सभी समाज के लोगों व समस्त राजस्थानी समाज बिलासपुर गौ सेवा धाम के गौ सेवकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।यह आयोजन पिछले 7 वर्षों से बिलासपुर में आयोजित किया जा रहा है।
जिसमें राजस्थानी समाज के सदस्यों द्वारा बाबा रामदेव जी और आई माता के दरबार सजा कर भजन संध्या की प्रस्तुति की गई है जिसमें भजन गायक श्री दिनेश कुमार जी जोधपुर के मुख्य कलाकार एवं उनकी टीम ने मधुर गीतों के साथ मन मोह लिया और अवसर पर उपस्थित बाबू लाल चौधरी,जित्तू भाई पुरोहित , खेता राम,दीपा राम,मांगीलाल,हेमराज चौधरी, नरेश, हरीश भरत ,सुरेश ,डूनगरा ,नाथू चौधरी, कमल,भानु शर्मा ,विष्णु पुरोहित,प्रकाश पुरोहित ,कालू ,हितेश भाई,आदि बहुत से समाजिक लोग शामिल हुए।वही इस कार्यक्रम में चेना राम देवासी ने आभार व्यक्त किया।