विश्व हिंदू परिषद ने किया कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर का पुतला दहन कवर्धा में हुए हिंसक मामले पर सरकार के खिलाफ लगाया भेदभाव का आरोप

बिलासपुर- पिछले दिनों छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में हुए हिंसक झड़प के बाद विश्व हिंदू परिषद अब राज्य सरकार और कैबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर के विरोध में उतर गया है कल ज्ञापन देने के बाद आज बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने बिलासपुर के नेहरू चौक में कैबिनेट मंत्री और कबीरधाम के विधायक मोहम्मद अकबर का पुतला दहन किया।

भेदभाव का आरोप लगाते हुए विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने पिछले दिनों कवर्धा जिले में हुए हिंसक झड़प में ना तो तत्परता दिखाते हुए तलवार लहराने वाले दोषियों पर कार्रवाई की और न ही अब तक तत्काल एक्शन नहीं लेने वाले पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों पर कार्रवाई की है इसे यह साफ होता है कि प्रदेश सरकार एक दल को संतुष्ट करने में जुटी हुई है।

दोषियों पर कार्रवाई ना होने और लगातार छींटाकशी होने की वजह से सनातन धर्मियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि सत्ता में बैठे प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करते हुए प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर कैबिनेट मंत्री को मंत्री पद से हटाना चाहिए था।

विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने यह भी कहा कि अगर सरकार अभी भी होश में आकर कार्रवाई नहीं करेगी तो उनका यह आंदोलन लगातार बढ़ता जाएगा। विरोध प्रदर्शन के बाद विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने सरकार का पुतला दहन जलाया और इस दौरान पुलिस द्वारा पुतला दहन को रोकने के भी भरसक प्रयास किए गए।

Related Articles

Back to top button