
जिला अधिवक्ता संघ चुनाव के लिए हुआ मतदान,त्रिकोणीय मुकाबले से चुनाव हुआ रोमांचक
बिलासपुर-जिला अधिवक्ता संघ के निर्वाचन के लिए आज सुबह 11 से मतदान की प्रकिया शुरू हुई। दोपहर में मतदान की गति में तेजी दर्ज की गई। मतदान शाम चार बजे तक नवीन सामुदायिक भवन में चलेगा,12 फरवरी को मतगणना के बाद परिणाम घोषित किये जाएंगे।
अधिवक्ता संघ निर्वाचन 2022 में इस बार अध्यक्ष पद के लिए दो पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर वाजपेयी, लक्ष्मीनारायण शर्मा व शैलेश सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।
मतदान की प्रकिया सुबह 11 बजे से प्रारंभ हो गई। इस मतदान में वकीलों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया.. जानकारी के अनुसार इस चुनवा में उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करीबन 1750 मतदाता करेगे।इस चुनावी समर में सभी पदों के लिए रोचक मुकबला है।
चुनाव में सभी प्रत्याशियों के समर्थक अपने अपने उम्मीदवारों की जीत का मार्ग प्रशस्त कराने के मतदाताओं से निवेदन करते नजर आए।जिला न्यायालय परिसर के प्रवेश द्वार से चुनावी माहौल नजारा शुरू होकर मतदान स्थल तक आसानी दिखाई दे रहा है।
मतदाताओं से गुजारिश का दौर शाम 4 बजे तक चलाता रहा। मतदाता भी सभी की बाते सुनते रहे और अपने मतों का उपयोग योग्य प्रत्याशियों के लिए किया। इस चुनाव में कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया.. मुख्य चुनाव अधिकारियो के द्वारा निष्पक्ष चुनाव कराने की जानकारी दी गई।