वार्ड क्रमांक 27 विनोबनगर में निकली हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा,महंगाई और नाकामी को लेकर केंद्र सरकार को घेरा
बिलासपुर–कांग्रेस की हाथ से हाथ जोड़ अभियान के तहत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01 के द्वारा वार्ड क्रमांक 27 बिनोबानगर में बूथ नंबर 109और 110 में कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर पहुंचे और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही केंद्र सरकार की नाकामी बढ़ती महंगाई तथा देश में फैली अराजकता को लेकर आम जनों से चर्चा की।
छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य व वार्ड नंबर 27 के वरिष्ठ पार्षद रविंद्र सिंह ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जावेद मेमन, प्रभारी समीर अहमद वार्ड क्रमांक 27 में वरिष्ठ कांग्रेस जनों के घर भी पहुंचे तथा उनका सम्मान किया। बड़ी संख्या में महिला कांग्रेसी युवा कांग्रेस भी कांग्रेस के यहां से हाथ जोड़ो यात्रा में शामिल हुए तथा वरिष्ठ कांग्रेसी जनों के घर पहुंचकर आशीर्वाद भी लिया।
जावेद मेमन ने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के दिशा निर्देश पर तथा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय पांडे के मार्गदर्शन पर पिछले 26 जनवरी से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 01 में हांथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेस सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाया जा रहा है तथा सभी बूथ में पहुंचकर देश में बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र की सरकार के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है। पीसीसी के निर्देश पर सभी बूथ पहुंच मे पहुंच कर वरिष्ठ कांग्रेसी जनों तथा समाजसेवी संगठनों से मुलाकात भी कांग्रेस जन कर रहे हैं।
आज वार्ड 27 में काफी संख्या में कांग्रेसी जन पहुंचे इस अवसर पर छतीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव रविंद्र सिंह ब्लॉक 1 के प्रभारी समीर अहमद ब्लॉक अध्यक्ष जावेद मेमन पार्षद शेख असलम चन्द्रनाथ चटर्जी प्रशांत पाण्ङेय मांग्रेट बेन्जामिन एल्डरमैन काशी रात्रे उत्तम चटर्जी हेरी ङेनियल चन्द्रहास केशरवानी छोटू मोईत्रा अनिल जागङे अजय तिवारी शुभम लक्ष्मी केशव गोरख सुभाष ठाकुर विजय तिवारी आशीष गोयल ईशाक कुरैशी राकेश केशरीय सतोष चौहान जमुना बंजारा आसिफ खान सजय दवे राज चौहान सदीप मिश्रा शेख समीर गुङ्ङु चदेल चिन्टु हुसैन कर्ण सिंह रिजवान खान वैभव केशरीय अब्दुल खालिद विनय वैद्य प्रकाश मसीह शिवम गोरख राम प्रकाश क्षत्रिय अयाज खान राजा घोरे जावेद खान रितिक सिंह राहुल गबेल सतीष यादव आजम मिर्जा जनक बंधे पप्पु विष्ट नसीम खान अरविंद शर्मा आदि मौजूद थे।