वार्ड क्रमांक 34 संत रविदास नगर में निकली हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा, मंहगाई एवम सेंट्रल एंजेसियो के दुरूपयोग के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा

बिलासपुर–शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 34 संत रविदास नगर करबला रोड़ वार्ड, में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान निरंतर जारी रखते हुए इस यात्रा में शामिल हुए शहर के वरिष्ठ कांग्रेसजन।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम एवं राज्य के मुख्यमंत्री आदरणीय भूपेश बघेल के तत्वाधान में बिलासपुर शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी 02 की हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा 26 जनवरी से निरंतर जारी है।

शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के नेतृत्व में निकली गई पदयात्रा।शनिवार को वार्ड क्रमांक 34 संत रविदास नगर करबला रोड़ वार्ड में, हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा तेलीपारा अजीत होटल के पास से,आर के बूट हाउस गली नंबर 1,2 से होते हुए, तेलीपारा मेन रोड स्थित दुर्गा मंदिर में आमसभा एवम राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुई। कांग्रेसजन प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा भेजी गई पुस्तिका और पंपलेट का वितरण करते हुए छत्तीसगढ़ सरकार की 4 वर्षों की उपलब्धियों को और केंद्र की मोदी सरकार के झूठे वादे मोदी हटाने के संबंधों को जानकारी दी गई।

पूर्व महापौर राजेश पांडे ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अडानी प्रेम से देश को बड़ी हानि हो रही है हमारे नेता राहुल जी कहते रहे हैं कि नरेंद्र मोदी सवा अरब जनता के लिए काम नहीं करें केवल दो उद्योगपतियों के लिए सारी योजनाएं बना रहे हैं।
पदयात्रा के नेतुत्व कर्ता शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अरविंद शुक्ला के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों एवं योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया,जिसमे प्रमुख रूप से बिलासपुर में बन रहे दो बैराज,जिससे जीवनदायनी अरपा में 12 महीने पानी रहेगा,आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल,धनवंतरी मेडिकल योजना, मुख्यमंत्री सलम स्वास्थ,योजना,बिजली बिल हाफ तथा इस यात्रा को लेकर कांग्रेस की नीति रीति एवं विचार को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही गई साथ ही केंद्र में मोदी सरकार के द्वारा लिए गलत निर्णय के चलते बढ़ी हुई मंहगाई एवम बेरोजगारी के विषय में आमजनो से चर्चा हुई ।
आज के इस हाथ से हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा में प्रमुख रूप से जिला पूर्व महापौर राजेश पांडे, शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अरविंद शुक्ला , निगम के एल्डरमैन शैलेंद्र जयसवाल, पूर्व पार्षद गायत्री कश्यप,पार्षद प्रियंका यादव,रामदुलारे रजक,अनिल पांडे,राजेश ताम्रकार,सेवा दल से शुभलक्ष्मी सिंह , मो आयूब, शहर महामंत्री शिव शंकर कश्यप , इकबाल हुसैन,आमीन मुगल ,छाया पार्षद अनिल घोरे,शहर महामंत्री काजू महाराज, ब्लॉक महामंत्री ओम कश्यप,आई टी सेल के सचिव करम गोरख, ब्लॉक के महामंत्री उमेश वर्मा,शशांक देवांगन,आई टी सेल के महामंत्री वैभव शुक्ला, रिशु कुमार,ब्लॉक के गुलशन सोन,लक्की कश्यप, नितिन शुक्ला,विक्की आहुजा,पिंकल देवांगन,वाजिद खान, मनोज ठाकुर,आदि की शानदार उपस्थिति रही ।

Related Articles

Back to top button