जल ही जीवन….पानी की एक एक बूंद….जैसे स्लोगन को ठेंगा दिखता यहां का सिस्टम….एक सफ्ताह के भीतर तीन बार फटी पाइप लाइन…अमृत मिशन का कार्य देखने वाले अधिकारियों की कार्यशैली पर लगा सवालिया निशान…..पानी के पाइप फटने से आस पास का क्षेत्र हुआ जलमग्न….बहते पानी से हजारों रूपये का समान हुआ खराब….
बिलासपुर–जल की महत्ता और उसके उपयोग के लिए देश भर सरकार के द्वारा कई योजनाओं को संचालित किया जा रहा है।जिससे पानी की कमी से निजात मिल सके।अमृत मिशन जैसी योजना से स्वच्छ और साफ पानी लोगो को मिल सके इसके सरकार ने अपनी पूरी ताकत लगा दी।
लेकिन बिलासपुर में इसके उल्टे ही नजर आ रहा है।कई लाख लीटर पानी रोज सड़को और नाली में बहता हुआ नजर आ रहा उसके बाद यहां के अधिकारी और कर्मचारियों के चेहरे में कोई शिकन नहीं पड़ रही है। आपको बताये चले कि बीते एक सफ्ताह के भीतर अमृत मिशन की पाइप फटने की तीसरी घटना सामने आई।इस घटना के सामने आने के बाद भी अमृत मिशन योजना को देखने वाले निगम के आला अधिकारी और कर्मचारी सड़क निर्माण का कार्य करने ठेकेदार पर ठीकरा फोड़ कर बचने का प्रयास कर रहे है।
यह घटना कोई सामान्य घटना नहीं है।एक तरफ जहां पर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार जल ही जीवन का स्लोगन के साथ जल की महत्ता को लेकर बताया जा रहा है।इन सब के बावजूद भी प्रशासन कैसे इसको नजर अंदाज कर रहा है यह समझ से परे है।
यह घटना आम सी हो चली है।एक जरा सी लापरवाही के कारण लाखो लीटर पानी सड़को में बह गया।आपको बताते चले की शनिचरी बाजार रपटा के पास स्थित विशालकाय पानी टंकी के नीचे अमृत मिशन की पाइप लाइन से गोंडपारा और आस पास के क्षेत्र में जल आपूर्ति की जाती है।शुक्रवार को पानी की पाइप लाइन वह अचानक फिर फूट फड़ी और देखते ही देखते आस पास पानी भरने लगा।जिसके बाद पानी ने अपना रास्ता बनाते हुए बहने लगा।पाइप के अचानक फटने से पूरा बाजार जल मग्न हो गया।वही दुकान लगा चुके दुकानदारों की दुकान में पानी घुसने लगा।पानी भरने के कारण अफरा तफरी का माहौल निर्मित हो गया था।पाइप से निकलने वाला पानी बहुत ही तेज गति के साथ निकल कर सड़क में बह रहा था जिसे देखकर यह लग रहा था कि जैसे यहां पर अच्छी खासी बारिश हुई हो।पानी अपना रास्ता बनाते हुए शनिचरी रपटा तक धार के साथ बहता रहा।लेकिन पाइप लाइन को सुधारने कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं आए।
वही इस मामले में निगम के अधिकारी और अमृत मिशन का कार्यभार संभाल रहे प्रवीण शुक्ला ने बताया कि वहां पर सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।जिसके कारण कार्य करने वाले ठेकेदार के द्वारा पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है।जिसके कारण पाइप फट रही है और पानी बह रहा है।ठेकेदार के ऊपर कार्रवाई कर हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए निगम आयुक्त आगे की कार्रवाई करेंगे।