नाली निर्माण के दौरान फटी पानी की पाइप लाइन…..घंटो बहता रहा हजारों लीटर पीने का पानी…पानी से तरबतर हुआ क्षेत्र….

बिलासपुर– एक तरफ गर्मी की वजह से पानी की एक-एक बूंद के लिए हाहाकार मचा हुआ है।तो वहीं दूसरी ओर नगर निगम की लापरवाही के वजह से हजारों लीटर पेयजल सड़क पर फैल गया है। दरअसल पूरा मामला बिलासपुर का है।जहां पुराना बस स्टैंड स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक में नगर निगम द्वारा नाला चौड़ीकरण का काम कराया जा रहा है।

बीती रात नाली निर्माण कार्य के दौरान कर्मचारियों द्वारा अमृत निर्माण का पाइप छोड़ दिया गया और उसे ऐसे ही छोड़कर कर्मचारी सुबह होते ही निकल गए, जैसे ही सुबह शहर को पानी देने के लिए टंकियों को खोला गया, तो बस स्टैंड में फूटे हुए पाइप लाइन से पानी का फव्वारा निकलने लगा इस दौरान हजारों लीटर पानी सड़क पर बैठ गया। हैरानी की बात थी कि, घंटे तक बर्बाद हो रहे पानी पर किसी अधिकारी कर्मचारी की नजर नहीं गई एक तरफ शहर में पानी को लेकर हाहाकर मचा हुआ है।

वहीं इस मुद्दे पर निगम आयुक्त अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि, बस स्टैंड में नाला निर्माण का कार्य कराया जा रहा है ऐसे में ठेकेदार की लापरवाही से अमृत मिशन क्षतिग्रस्त हो गई है इसके लिए ठेकेदार पर जुर्माना लगाया जाएगा पाइप लाइन सुधरवाई जाएगी।

Related Articles

Back to top button