खूंटाघाट एवं घोंघा जलाशय से निस्तारी के लिए मिलेगा पानी,14 अप्रैल को खुलेंगे गेट
बिलासपुर-खूंटाघाट एवं घोंघा जलाशय से निस्तारी तालाबों को भरने के लिए 14 अप्रैल को गेट खोले जाएंगे। नहर किनारे बसे गांवों को निस्तार के लिए पानी की सुविधा मिलेगी।स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की आवेदन एवं मांग पर जल संसाधन विभाग द्वारा पानी छोड़ने का निर्णय लिया गया है।
खारंग जल संसाधन संभाग के कार्यपालन अभियंता ने बताया कि निस्तारी के लिए खारंग जलाशय के बायीं एवं दायी दोनों तट नहर एवं घोंघा जलाशय की नहरों से 14 अप्रैल को पानी छोड़ दिया जायेगा।नहरों के किनारे स्थित तालाबों में निस्तारी के लिए पानी भरा जायेगा। उन्होंने ग्रामीणों से कहा है कि पानी का इस्तेमाल केवल निस्तारी के लिए तालाबों को भरने में किया जाये। उन्होंने जल संसाधन विभाग के मैदानी अमलों को भी पानी के वितरण व्यवस्था की सघन निगरानी के निर्देेश दिये हैं। कार्यपालन अभियंता ने कहा है कि जिन गांवों में निस्तारी हेतु तालाब भरे जा सकते हैं, उन्हें ही पानी दिया जाये। यह भी सुनिश्चित किया जाये कि पानी का दुरूपयोग अथवा अपव्यय किसी भी रूप में न हो। उन्होंने आपसी तालमेल एवं सामंजस्य के साथ जल का निस्तारी हेतु उपयोग करने की अपील ग्रामीणों से की है।