
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल निलंबित…..क्या जांच की आंच में आएगा बुलडोजर, रिश्वत के साथ अवैध संपति की होगी जांच..
बिलासपुर- छत्तीसगढ़ शासन गृह (पुलिस) विभाग ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए बिलासपुर शहर के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल को निलंबित कर दिया है।यह कार्रवाई रिश्वत मांगने, मानसिक प्रताड़ना देने और गंभीर कदाचार से जुड़े मामले में प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई है।
जारी आदेश के अनुसार, तत्कालीन जायसवाल पर स्पा सेंटर से अवैध वसूली, मासिक धनराशि न देने पर परेशान करने, वीडियो क्लिप एवं आवेदक के बयान के आधार पर गंभीर कदाचार और भ्रष्ट आचरण के आरोप प्रमाणित पाए गए हैं, जिसके चलते उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम, 1966 के नियम-9 के अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।

बिलासपुर में पदस्थापना के दौरान तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल द्वारा स्पा सेंटरों से महीना वसूला जा रहा था।
इस कार्रवाई से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है और पूरे मामले को प्रशासनिक स्तर पर गंभीर माना जा रहा है।



