रिपेयरिंग के नाम पर लाखो रुपए की राशि निकाल बिना कार्य के किया राशि का बंदरबांट,फ्लोराइड रिमूवर प्लांट के रिपेयरिंग के नाम पर पीएचई विभाग का कारनामा-पढ़िए पूरी खबर

गोल्डी गजोरिया

सरगुजा जिला में फ्लोराइड रिमूवर प्लांट के रिपेयरिंग के नाम पर लाखों रुपए का भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आया है।दरअसल 2020 ,,,2021 में शासन से 20 लाख रुपए फ्लोराइड रिमूवर प्लांट रिपेयरिंग करने के नाम से धनराशि आई थी ।जिसे बिना रिपेयरिंग कराए भुगतान पीएचई विभाग के साहब के मिलीभगत से राशि निकालकर बंदरबांट कर लिया गया।

जब इस पर डीके सोनी एडवोकेट एवं आरटीआई कार्यकर्ता ने सूचना के अधिकार के तहत जानकारी मांगी तब उन्हें जानकारी देने से विभाग ने इंकार कर दिया डीके सोनी ने आरोप लगाते हुए स्वयं मौके पर मीडिया के साथ जाकर निरीक्षण कर यह पाया कि सच में क्लोराइड रिमूवर पॉइंट लंबे समय से खराब एवं बिगड़े पड़े हुए हैं और कुछ तो चालू ही नहीं किए गए हैं। और उस पर भी रिपेयरिंग हुआ ही नहीं है और उसके नाम पर लाखों रुपए का राशि का विभाग आहरण कर बंदरबांट कर लिया गया है।

जब हमने इस संबंध में PHE विभाग के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर प्रदीप खलखो से बात करने की कोशिश की तब उन्होंने कहा कि कोरोना काल का हवाला देते हुए कहा कि जल्दी रिपेयरिंग करा दिया जाएगा

जबकि राशि बिना काम के ही विभाग ने भुगतान कर दिया है। अब देखना है कि इस पर आगे किस प्रकार से जांच की जाती है और दोषियों अधिकारी के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है।

बहरहाल ग्रामीण आज भी शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हो जाते हैं और शासन बड़े-बड़े दावे कर उन्हें झूठा दिलासा देकर उनके नाम से लाखों का निर्माण वाली योजनाओं को दिखावा महज कर दिया जाता है। और भोले भाले ग्रामीण जानकारी के अभाव में ठगे से रह जाते है ।।

Related Articles

Back to top button