
अतिक्रमण कार्रवाई के बाद आवास से बेदखल महिला आवास की आस में पेट्रोल और माचिस लेकर पहुंची कलेक्ट्रेट….जानिए क्या है पूरा मामला
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ के बिलासपुर कलेक्ट्रेट में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक महिला पेट्रोल और माचिस लेकर आत्मदाह की चेतावनी देते हुए पहुंची। महिला का कहना है कि चांटीडीह क्षेत्र में हाल ही में अतिक्रमण कार्रवाई के दौरान उसका घर तोड़ दिया गया था। लेकिन उसे अभी तक दूसरी जगह आवास आवंटित नहीं किया गया है। जिसको लेकर महिला कलेक्ट्रेट जा पहुंची,और अपनी इसी मांग को लेकर महिला ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर हंगामा किया।
महिला के आत्मदाह की धमकी से प्रशासन और पुलिस विभाग सतर्क हो गया। मौके पर सिविल लाइन पुलिस तुरंत पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस महिला को समझाने का प्रयास कर उसके पास पेट्रोल की बोतल और माचिस को लेकर मामले को सुलझाने के लिए संबंधित अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।