महिला की सड़ी गली संदिग्ध अवस्था में मिली लाश…..मौके पर पहुंची पुलिस टीम….घर को पुलिस ने किया सील….जांच के बाद ही स्पष्ट होगा मौत का कारण….

बिलासपुर–बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिलकनगर चांटापारा इलाके में एक घर से 44 वर्षीय महिला की सड़ी-गली हुई लाश मिली।घटना की जानकारी लगते ही मौके पर सिविल लाइन पुलिस पहुंची और घर को सील कर आगे कार्रवाई में जुट गई।जानकारी के अनुसार जया सुखनंदन 44 वर्षीय महिला की लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।बताया जा रहा की महिला तलाक के बाद अकेली मकान में रहती थीं।महिला की लाश 3 से 4 दिन पुरानी बताई जा रही है।सड़ी हुई लाश की बदबू पूरी गली में फैल गई और इसी बदबू से पड़ोसियों को लाश का पता चला।पड़ोसियों ने बताया की महिला के घर का दरवाजा खुला हुआ था,और वहां से बदबू आ रही थी। जिसकी सूचना पड़ोसियों ने पुलिस को दी।सूचना मिलने के बाद के बाद घटना स्थल पर एडिशनल एसपी ने भी मौके पर आकर मुआयना किया। इसके बाद से पुलिस की टीम काफी समय तक मौके पर मौजूद रही।फॉरेंसिक टीम के आने के बाद ही इस रहस्य से कुछ पर्दा उठने की उम्मीद लगाई जा रही है।वही पुलिस की शुरुआती जांच के बाद भी पुलिस घटना के संबंध में कुछ भी स्पष्ट कहने की स्थिति में नहीं है। फिलहाल पुलिस ने महिला के शव को घर में ही रख कर घर को सील कर दिया।

Related Articles

Back to top button