वूमेन ऑफ इनफ्लुएंस 2020 का किया गया आयोजन.. समाज में उत्कृष्ट और प्रेरणादायक कार्य के लिए महिलाओं को किया गया सम्मानित..
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में प्रीमियर क्रिएटिव कैंपस द्वारा 7 सितंबर’20 को “वुमेन ऑफ इनफ्लुएंस 2020” नामक एक कार्यक्रम आयोजित किया गया.. मेडिकल कॉम्प्लेक्स, तेलीपारा में स्थित यह केंद्र ने यह कार्यक्रम बिलासपुर की चयनित प्रभावशाली महिलाओं को समाज के प्रति उनके प्रेरणादायक और उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित करने के लिए शुरू किया.. छत्तीसगढ़ की पूर्व महिला आयोग की अध्यक्ष हर्षिता पांडे (सदस्य सलाहकार, राष्ट्रीय महिला आयोग, नई दिल्ली), डॉ. पलक जायसवाल (निदेशक चौकसे समूह) इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए.. इस तरह के 20 वुमेन ऑफ इनफ्लुएंस जैसे कि.. कविता पुजारा, मीना गुप्ता, पायल लाठ, अंकिता मक्कड़, फिटनेस ट्रेनर सुचिता त्रिवेदी, शुब्दा जोगलेकर, अनुपमा कामविसदार , आदी को सम्मानित किया गया.. इस कार्यक्रम की मेजबानी प्रीमियर क्रिएटिव कैंपस की निर्देशक सईदा वनक ने की.. एफएम तड़का 91.1 आरजे संस्कृती के साथ कार्यक्रम की आवाज थी.
गुनगुन सिदारा, रिया कोटवानी, फातेमा वनाक, तस्नीम वनक, मुर्तजा वनक, ताहा वनक , सकीना वनक और ज्योति यादव के प्रयासों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया.. मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची हर्षिता पांडेय ने कार्यक्रम कि तारीफ करते हुए कहा कि.. वूमेन इनफ्लुएंस 2020 में आई हुई महिलाएं इस कोरोना काल में अधिकतर घर पर रहकर कार्य कर रही है और अलग अलग क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं को एकत्रित करने का काम जो प्रीमियर क्रिएटिव कैम्पस की संचालिका ने किया है वह सराहनीय है..