घटिया एवं गुणवत्ता विहीन कार्य एवं स्मार्ट सिटी के पैसे का गलत दुरप्रयोग बर्दाश्त नही करेंगे-भाजपा नेता रोहित मिश्रा
बिलासपुर-बिलासपुर नगर निगम के द्वारा ठेकेदार से स्मार्ट सिटी में कार्य कराया जा रहा है।जिसमे भाजपा नेता ने रविवार को मंगला क्षेत्र में चल रहे कार्य को लेकर मोर्चा खोलते हुए अपना विरोध प्रदर्शन प्रगट किया। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से नेहरू चौक से मंगला चौक तक नाला निर्माण का कार्य चल रहा है।
जिसमें की गुणवत्ता विहीन एवं घटिया निर्माण कार्य की शिकायत व बिना नाला की सफाई किए उसके ऊपर ढलाई कार्य किया जा रहा था। जिसकी अनवरत शिकायत के बाद भाजपा नेता रोहित मिश्रा पार्षद प्रतिनिधि कमल जैन सहित सभी मोहल्ले के भाजपा नेताओं के द्वारा काम का निरीक्षण कर घटिया निर्माण व गुणवत्ता विहीन कार्य देखकर आक्रोशित होकर कार्य को रुकवा कर धरना प्रदर्शन शुरू कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया।
कड़ा विरोध सुनकर नगर निगम के महापौर रामशरण यादव मौके पर पहुंचे और विकास कार्य में अवरुद्ध उत्पन्न न करने का चेतावनी दिए। उसके बावजूद भाजपा नेता नहीं माने और काम का निरीक्षण करवाने पर अड़े रहे,कड़ा विरोध देख महापौर ने चल रहे नाला निर्माण का निरीक्षण कर कार्य को गुणवत्ताहीन पाया तथा बिना नाला निर्माण के ही उसमें ढलाई करवाने की बात सही पाई और भाजपाइयों के कड़े विरोध के बाद भाजपा के दबाव के बीच तुरंत आयुक्त को फोन कर टेंडर निरस्त करने को निर्देशित किया उसके बाद सारे काम को रोक दिया गया। विरोध कर रहे भाजपा नेता रोहित मिश्रा ने बताया इस तरह गुणवत्ता विहीन निर्माण बिलासपुर में कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
और जहां जहां इस तरह का निर्माण कार्य किया जाएगा भारतीय जनता पार्टी पूरी ताकत के साथ उसका विरोध करेगी जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से पूरी तरह पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार और जंगलराज छाया हुआ है बिलासपुर नगर निगम में एक रुपये नहीं है जो भारत सरकार का स्मार्ट सिटी का पैसा है।
उसमें भी करोड़ों का भ्रष्टाचार कर उसके पैसे को दबाया जा रहा है जिसका कि हम कड़ा विरोध करते हैं इस तरह का भ्रष्टाचार हम बिलासपुर की धरती पर बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं विरोध प्रदर्शन में पार्षद प्रतिनिधि कमल जैन पूर्व पार्षद शैलेंद्र यादव, कालका प्रसाद तिवारी,विकेश यादव, बजरंग यादव, संतोष शर्मा,आकर्षित मिश्रा, गब्बर यादव ,सागर यादव ,साधु यादव ,कालीचरण यादव, बिट्टू मानिकपुरी, सोमू ध्रुव सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे