
अल्प प्रवास में पहुंचे पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ…हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने की भेंट…..
बिलासपुर–गुरुवार को राष्ट्रीय स्तर के विचारक और हिंदुत्व के विषय में बेबाकी से अपनी बात को रखने वाले राष्ट्रवादी वक्ता पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ का बिलासपुर प्रवास हुआ।इनका यह प्रवास अल्प समय का था।

जहां पर एक निजी होटल में वन्देमातरम और हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों से एक सौजन्य मुलाकात की।इनके अचानक बिलासपुर प्रवास से हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार देखने को मिला।इस सौजन्य मुलाकात में वन्देमातरम संगठन के रवि साहू राम सिंह पवन गोयल बिंदु कच्छवाहा सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पहुंचे।



