
लाइफ लाइन स्कूल में बसन्त पंचमी के अवसर पर हुई माँ सरस्वती की पूजा अर्चना
बिलासपुर-बसंत पंचमी के पावन पर्व पर आज लाइफ लाइन इंग्लिश मीडियम स्कूल मसानगंज बिलासपुर में मां सरस्वती की पूजा अर्चना सभी शिक्षिकाओं के द्वारा की गई।
स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती उषा मिश्रा के द्वारा बसंत पंचमी तथा मां सरस्वती के ऊपर अपने विचार रखें तथा सभी शिक्षिकाओं को मिष्ठान का वितरण किया गया मंच का संचालन श्रीमती अंजू गुप्ता के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में श्रीमती मधु श्रुति श्रीमती फरजाना बोहरा विजय त्रिपाठी श्रीमती रिजवी मैडम श्रीमती रश्मि सोनी श्रीमती संयोजीता वर्मा श्रीमती सुनंदा श्रीवास्तव श्रीमती नीलिमा पांडे ट्विंकल सोनी श्रीमती अनुराधा पांडे श्रीमती अंजू गुप्ता उपस्थिति थी कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्रीमती सुनंदा श्रीवास्तव ने किया।