विवाह समारोह में वीडियो ग्राफी के नाम पर पूरी रकम लेने के बाद भी वीडियो शूट नही देने पर वीडियोग्राफर के खिलाफ कोटा थाना में हुई लिखित शिकायत
बिलासपुर–बिलासपुर के तोरवा क्षेत्र के रहने वाले एवम शादी व अन्य कार्यक्रम में वीडियोग्राफी का काम करने वाले युवक के खिलाफ बिलासपुर के कोटा थाना में पैसे के लेनदेन और काम को पूरा नहीं करके देने को लेकर पीढ़ित पक्ष ने कोटा थाना में की लिखित शिकयत।जिस पर कोटा पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कार्रवाई कर रही है।
आपको बताते चले कि कोटा क्षेत्र के ग्राम धनरास में रहने वाले पवन सिंह गौतम का विवाह जून महीने में था। अपने इस विवाह समारोह को यादगार बनाने के लिए उन्होंने वीडियो शूटिंग और फोटोग्राफी का काम बिलासपुर के तोरवा निवासी अभिषेक मखीजा को दिया था। दोनों के बीच कुल ₹22000 में सौदा तय हुआ था।शिकायतकर्ता पवन सिंह गौतम ने इस दौरान क्रमशः फोन पे के माध्यम से पहले ₹10000 और 5000 रु दिए। फिर अभिषेक के ही कहने पर किसी खेम चंद्र रोहरा के खाते में ऑनलाइन ₹7000 जमा करा दिए। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान 9 जून को जब कैमरामैन को तलब किया गया तो मौके पर कोई भी नहीं था।अभिषेक मखीजा को फोन लगाया गया तो उसने आननफानन में ही कोटा के ही आकाश स्टूडियो से संपर्क कर उनके कैमरामैन को भेजा दिया। किसी तरह विवाह समारोह संपन्न हुआ।लेकिन इसके बाद से ही अभिषेक माखीजा ने पवन सिंह गौतम का फोन उठाना ही बंद कर दिया। शादी के वीडियो और फोटो बन जाने के बावजूद भी वह नहीं मिलने से परेशान पवन सिंह गौतम ने बारबार अभिषेक मखीजा से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उसका फोन नंबर बंद आने लगा। परेशान होकर पवन सिंह ने स्थानीय आकाश स्टूडियो से संपर्क किया तो पता चला कि ठेके में काम कराने के बाद भी अभिषेक मखीजा ने आकाश स्टूडियो के संचालक को भी पैसे नहीं दिए हैं।जबकि वह पवन सिंह से पूरे पैसे ले चुका था। इस तरह से अभिषेक मखीजा द्वारा पवन सिंह गौतम और आकाश स्टूडियो के संचालक दोनों को चुना लगाया गया। आरोप है कि वह दोनों के ही फोन नहीं उठा रहा, जिसके बाद परेशान होकर पवन सिंह गौतम ने इसकी शिकायत कोटा थाने में की है।