कलमीटार-चैचई डेम में डूबे युवक की लाश मिली, परिवार में मातम, ग्रामीणों ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की…..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र के कल कलमीटार-चैचई डेम में रविवार को डूबे युवक आकाश पटेल (23) की लाश मंगलवार को ग्राम लोफंदी के अरपा नदी किनारे तैरती हुई मिली। आकाश, जो बिलासपुर के मिलन चौक का निवासी था, अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने के लिए डेम गया था। नहाने के दौरान तेज बहाव में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह गहराई में डूब गया।घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंचे उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। घटना की सूचना मिलने पर रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन रात होने के कारण तत्काल रेस्क्यू अभियान शुरू नहीं किया जा सका। पुलिस ने बताया कि सोमवार सुबह गोताखोरों की टीम द्वारा खोज अभियान शुरू किया जाएगा। हालांकि, टीम के समय पर न पहुंचने से परिजन और स्थानीय ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया।


युवक के परिजन डेम किनारे पूरी रात बेटे की सलामती के लिए प्रार्थना करते रहे, लेकिन कोई सूचना नहीं मिली। मंगलवार को आकाश की लाश लोफंदी में अरपा नदी किनारे तैरती हुई मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

इस दर्दनाक हादसे ने पूरे परिवार में मातम फैला दिया है। घर में आकाश की याद में कोहराम मचा हुआ है और परिजन रो-रोकर बुरा हाल हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से आग्रह किया है कि डेम और अन्य जल स्रोतों के आसपास सुरक्षा उपायों को बढ़ाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

स्थानीय लोगों का कहना है कि डेम में पर्याप्त चेतावनी बोर्ड और जीवन रक्षक उपकरण नहीं हैं, जिससे अक्सर युवक और बच्चे जोखिम में पड़ जाते हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि डेम के आसपास सुरक्षा गार्ड और गोताखोर टीम की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। यह घटना इलाके में सुरक्षा व्यवस्था और जल स्रोतों के आसपास बचाव उपायों की जरूरत को फिर से उजागर करती है।

Related Articles

Back to top button