
युवक ने जहर खाकर की खुदकुशी…कमरे में मिली लाश…..बिहार से बिलासपुर आया था रोजगार की तलाश मे…. सुसाइड नोट से खुल सकते हैं राज….
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र के उसलापुर साईं नगर वार्ड नंबर 03 में एक युवक ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान कुणाल कुमार राय (उम्र 29 वर्ष), पिता सुर्पेश्वर राय, निवासी भागलपुर, भोजपुर (बिहार) के रूप में हुई है, जो पिछले कुछ समय से बिलासपुर के साईं नगर, उसलापुर में किराए के मकान में रह रहा था और वह मेडिकल रिप्रेजेंटिव (एम आर )मेडिकल का काम कर रहा था।
जानकारी के अनुसार , घटना 10 नवंबर 2025 की दोपहर करीब 3:30 बजे की बताई जा रही है। मृतक के परिजनों और मकान मालिक को जब शाम तक उसके कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो उन्होंने दरवाजा खटखटाया। कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर उन्होंने झांककर देखा तो कुणाल कमरे के फर्श पर पड़ा था। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलते ही सकरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया। कमरे में पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है।हालांकि, सुसाइड नोट की सामग्री को पुलिस ने अभी सार्वजनिक नहीं किया है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस अन्य पहलुओं की भी पड़ताल कर रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि घटना के पीछे कोई अन्य कारण तो नहीं।
स्थानीय लोगों के अनुसार कुणाल पिछले कुछ महीनों से यहां किराए पर रह रहा था और शांत स्वभाव का युवक था। पड़ोसियों ने बताया कि वह कल से कमरे में बंद था और किसी से कोई बातचीत नहीं की थी। फिलहाल पुलिस मृतक के परिवार से संपर्क कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।




