जहरीले सांप के काटने से गई युवक की जान…. गुस्साए ग्रामीणों ने युवक की चिता में सांप का भी किया अंतिम संस्कार…..

कोरबा–छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सर्पदंश से युवक की मौत हो गई।सर्पदंश से कारण युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सांप को पकड़कर रख लिए।आपको बताते चले की डिगेश्वर राठिया रात में बिस्तर पर सोया हुआ था। तभी करैत सांप ने उसे काट लिया। युवक को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन युवक की जान नहीं बच सकी।सर्पदंश के बाद ग्रामीणों ने सांप को पकड़ लिया और एक टोकरी में बंद करके रखा था। जिला मेडिकल कॉलेज से पोस्टमॉर्टम करा कर परिजन शव को लेकर घर पहुंचे। इसके बाद युवक का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम पहुंचे। ग्रामीण सांप को भी रस्सी से बांधकर डंडे के सहारे मुक्तिधाम लेकर गए। सांप को भी युवक की चिता के साथ जिंदा जला दिया गया।

मच्छरदानी में लिपटा हुआ था सांप

जानकारी के मुताबिक कोरबा के करतला के बैगामार गांव में मनसा राम राठिया का परिवार निवास करता है। उसके पत्नी और दो बेटे है। जो खेती किसानी कर अपने और परिवार का भरण पोषण करता है। शनिवार की रात खाना खा कर सभी अपने अपने कमरे में सोने चले गए। उसका 22 वर्षीय बेटा डिगेश्वर राठिया में अपने कमरे में सोने चला गया। और खाट में मच्छरदानी लगा कर सो रहा था। रात के वक्त मच्छरदानी के अंदर जहरीला धोड़ा करैत सांप घूस गया और उसके पैर को काट लिया उसे लगा। और बिस्तर से ऊपर जब देखा गया तो मच्छरदानी सांप लिपटा हुआ था।

जहरीले सांपों की श्रेणी में टॉप-4 कॉमन करैत

आपको बता दें कि, भारत में पाए जाने वाले जहरीले सांपों की श्रेणी में कॉमन करैत टॉप-4 की सूची में आता है। जानकारों का कहना है कि ये सांप इतना जहरीला होता है कि इसके काटने पर मात्र कुछ ही घंटो में व्यक्ति की मौत हो जाती है। जिस व्यक्ति को यह सांप काट लें, वह पानी तक नहीं मांगता. कॉमन करैत एक ऐसी प्रजाति है, जो कोबरा से पांच गुना ज्यादा जहरीली होती है।इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं। जब कॉमन करैत अटैक करता है, तो लगता है चींटी ने काटा है। इसके काटने पर दर्द नहीं होता। इसलिए ज्यादातर लोगों को पता नहीं चलता की सांप ने काटा है।

परिवार का बड़ा बेटा था मृतक

मृतक के पिता मनसा राम ने बताया कि मृतक घर का सबसे बड़ा बेटा था। और पढ़ाई करने के साथ खेती किसानी में साथ देता था। वहीं जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि मृतक के परिजनों का बयान दर्ज किया गया है। जहां सर्प दंश होना बताया गया है आगे की कार्रवाई की जारी है।

जहरीले सर्प को रस्सी से बांधकर डंडे के सहारे पहुंचे मुक्तिधाम

वही सर्पदंश के बाद ग्रामीणों ने सांप को किसी तरह पकड़ा और एक टोकरी में बन्द कर रखा हुआ था। जिला मेडिकल कॉलेज से पोस्टमार्टम करा कर घर पहुंचे इसके बाद युवक का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार करने मुक्तिधाम पहुंचे जहां ग्रामीणों ने उसे जहरीले सर्प को रस्सी से बांधकर डंडे के सहारे मुक्तिधाम लेकर पहुंचे और उसे भी जलते हुए चिता में जला दिया।

Related Articles

Back to top button