
शराब दुकान के पास धारदार हथियार से युवक की हत्या…..एक घायल……पुलिस जुटी जांच में संदेहियों से पूछताछ जारी…..
बिलासपुर–सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में तड़के सुबह शराब दुकान के पास हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। मामूली कहासुनी के बाद कुछ युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को गंभीर हालत में सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना तिफरा शराब दुकान के पास की बताई जा रही है। मृतक की पहचान साहिल खटीक के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, साहिल अपने दोस्त के साथ शराब लेने पहुंचा था। इसी दौरान वहां मौजूद कुछ युवकों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने साहिल पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। साहिल को बचाने आए उसके दोस्त पर भी वार किया गया। मौके पर ही ज्यादा खून बहने से साहिल की मौत हो गई।
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और आरोपियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इस वारदात से इलाके में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने पुलिस से इलाके में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है। फिलहाल, पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त जवानों को तैनात कर दिया है और लोगों से अफवाहों से दूर रहते हुए शांति बनाए रखने की अपील की है।वही सिरगिट्टी पुलिस जांच में जुट कर कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है,और जल्द इस मामले का खुलासा करने की भी बात कह कर रही है।