न्यायधानी में ब्राउन शुगर बेचते युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे

बिलासपुर-नशे के सौदागरों के खिलाफ जारी अभियान में एक बार फिर बिलासपुर पुलिस को सफलता मिली है।आरोपी के पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया।

बरामद 8 ग्राम 690 मिलीग्राम ब्राउन शुगर की कीमत करीब 20,000 रुपये बताई जा रही है। आरोपी के पास से ड्रग बेचकर हासिल 570 रुपये नगद और एक हुंडई कार भी पुलिस ने जप्त कर लिया है।

जिसकी कीमत 3 लाख रु आंकी गई है ।शहर पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस ने गोल्डन कॉलोनी हाईकोर्ट के पास नया पारा चकरभाठा में रहने वाले 28 साल के निखिल साहू को गिरफ्तार किया है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि महाराणा प्रताप चौक के पास ड्रग पेडलर ब्राउन शुगर बेचने की फिराक में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची, जिसने निखिल कुमार साहू को रंगे हाथों पकड़ा, जिसके पास से 8 ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर बरामद हुआ। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर ये पता करने में जुटी हुई है कि आरोपी के पास ब्राउन शुगर कहा से आया।

Related Articles

Back to top button