
नशीली दवा के साथ युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे…..कोतवाली पुलिस की कार्रवाई….
बिलासपुर–नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस ने नशे के समान के साथ एक युवक को पकड़ने में सफलता पाई है।जहां आरोपी के पास से नशीली दवा बरामद कर गिरफ्तार किया गया।जानकारी के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ज्वाली नाला के पास अपने पास पिट्ठू बैग में नशीले इंजेक्शन रखकर ज्वाली नाला रोड के पास पेड़ के नीचे बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश कर रहा है।सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को मौके पर पकड़ लिया गया।आरोपी के कब्जे से • Bhuprenorphine Injection – 25 Ampoule (प्रत्येक 2ml, कुल 50 ml), कीमती ₹1250/- • Avil Injection – 25 Ampoule (प्रत्येक 10ml, कुल 250 ml), कीमती ₹586.75/-बरामद किया गया।जहां इसकी कीमत 1836 बताई जा रही है।सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी अरमान अख्तर उर्फ नुमान पिता रियाजुद्दीन उम्र 32 वर्ष निवासी एम.बी. रोड, मंगली बाजार, जिला जी.पी.एम.हाल पता : पचपेंडी नाका, देवपुरी, थाना पचपेंडी, जिला रायपुर (छ.ग.)
आरोपी के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 475/25, धारा 21, 22 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।