
युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा द्वारा स्व. बिसाहुदास महंत की 46वी पुण्यतिथि के अवसर को सेवा दिवस के रूप में मनाया…प्रशांति वृद्धाआश्रम में फलहार का किया वितरण…
कोरबा–छत्तीसगढ़ की अस्मिता के प्रतीक,जननायक व बांगो बांध के स्वप्नद्रष्टा,फ्रीडम फाइटर ,शिक्षक स्व. बिसाहूदास महंत की 46 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर युवा कांग्रेस ज़िला कोरबा द्वारा युवा कांग्रेस ज़िला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में सर्वमंगला वृद्धाआश्रम ने फलाहार का वितरण करके मनाया गया।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास ने कहा की — आज हमारे द्वारा छत्तीसगढ़ की अस्मिता के प्रतीक,जननायक व बांगो बांध के स्वप्नद्रष्टा,फ्रीडम फाइटर ,शिक्षक स्व. बिसाहूदास महंत की 46 वीं पुण्यतिथि के अवसर को सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया एव इस अवसर पर हमारे द्वारा सर्वमंगला वृद्धाआश्रम में फलहार का वितरण करके मनाया गया।
इस अवसर पर प्रमुखरूप से सांसद प्रतिनिधि मंदीप शर्मा,हरिहर दास,एनएसयूआई महामंत्री जुनैद मेमन,ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा,आकाश पटेल,प्रमोद काकरे,राहुल यादव,नवीन बर्मन,प्रताप विश्वास और अनेक युवा कांग्रेसी उपस्थित थे।