एसईसीएल मुख्यालय में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किया जमकर प्रदर्शन,नॉन पावर सेक्टर में कोयले की कमी को लेकर प्रदर्शन

बिलासपुर-कोरोना काल से लेकर अब तक नॉन पावर सेक्टर को कोयला कम मिलने की वजह से लगातार एसईसीएल पर सवाल उठते रहे हैं।इसी मामले को लेकर आज सोमवार को युवा कांग्रेस ने बड़ी संख्या में एसईसीएल मुख्यालय का घेराव किया जहां नान पावर सेक्टर पावर को कोयला उपलब्ध कराने की मांग की गई।

बिलासपुर और कोरबा के युवा कांग्रेसी बड़ी संख्या में आज दोपहर एसईसीएल मुख्यालय पर पहुंचे जहां उन्होंने नॉन पावर सेक्टर को कोयला उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाते हुए एसईसीएल के खिलाफ जमकर नारेबाजी की इतना ही नहीं पुलिस द्वारा की गई बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए युवा कांग्रेसी बड़ी संख्या में गेट तक पहुंच गए जहां उन्होंने एसईसीएल गेट पर चढ़कर एसईसीएल हाय हाय के नारे लगाए।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और एसईसीएल की सुरक्षा बल के साथ युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं की बीच-बीच में जमकर झूमाझटकी की भी होती रही।युवा कांग्रेस के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र गंगोत्री ने एसईसीएल पर आरोप लगाते हुए कहा कि एसईसीएल द्वारा पर्याप्त व कोयले का उत्खनन किया जा रहा है।लेकिन राज्य के नॉन पावर सेक्टर के साथ भेदभाव कर छत्तीसगढ़ के विकास की गति को धीमा करने का काम भी किया जा रहा है। वही एसईसीएल प्रबंधन का कहना है कि पिछले वर्ष से अधिक खनन कार्य इस साल एसईसीएल द्वारा किया गया है और किसी भी सेक्टर को कोयले की कोई कमी नहीं हो रही है।

Related Articles

Back to top button