बिजली के हाईटेंशन तार की चपेट में आने से युवक की मौत

छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिला से हाईटेंशन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई बेमेतरा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पिकरी में जेलेंद्र सिंह के मकान बनाने के दरमियान काम करने वाला मजदूर युवक भोला निषाद पिता विश्वा निषाद उम्र 25 साल ग्राम तेंदू भाटा बेमेतरा का निवासी काम करते वक्त हाईटेंशन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। भारत वर्मा (ठेकेदार) व मकान मालिक जेलेंद्र सिंह की घोर लापरवाही के कारण एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा छत के ऊपर से हाईटेंशन तार जाने के बावजूद मकान मालिक ने काम नहीं रोका ठेकेदार भारत वर्मा द्वारा मजदूर को सुरक्षा के लिए दिये जाने वाले हेलमेट व सुरक्षा किट भी नहीं दिया गया था।
करंट लगने से मदर युवकन दो मंजिला मकान से नीचे गिर गया जहां उपचार हेतु जिला चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित किया।वही अब बेमेतरा
पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।

Related Articles

Back to top button