
युवाओं की कलाओं को नई उड़ान दे रहा युवा महोत्सव,संभाग स्तरीय युवा महोत्सव की हुई शुरुआत
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ में 19 से लेकर 21 दिसंबर तक संभाग स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।इस दौरान बिलासपुर संभाग के अलग-अलग जिले और कस्बे से युवा अपना कला दिखाने बिलासपुर पहुंचे हुए हैं।
शहर के बहतराई इंडोर स्टेडियम और साइंस कॉलेज ऑडिटोरियम में सोमवार से आगामी 21 दिसंबर तक अलग-अलग आयोजन किया जाने वाला है।
जहां अलग-अलग कैटेगरी में युवा अपने कला को प्रदर्शित करेंगे इसके अलावा शहर वासियों को प्रतिभाओं की नई उड़ान देखने को मिलेगी।सोमवार को साइंस कॉलेज के ऑडिटोरियम में अलग-अलग प्रस्तुति युवाओं द्वारा दी गई।
कत्थक से लेकर भरतनाट्यम तक अलग-अलग विधाओं की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
दूरदराज के इलाकों से पहुंचे युवाओं ने भी युवा महोत्सव की तारीफ करते हुए उन्हें मंच उपलब्ध कराने के लिए शासन प्रशासन का धन्यवाद भी दिया।