
एवीएम न्यू सैनिक स्कूल के उभरते बाल कलाकार युवराज का c.c.r.t मे चयन…छत्तीसगढ़ के युवा गायक युवराज लोनिया का C.C.R.T. सांस्कृतिक छात्रवृत्ति योजना 2024-25 में चयन….
बिलासपुर–छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व की बात है कि वर्ष 2024-25 की सांस्कृतिक प्रतिभा छात्रवृत्ति योजना (C.C.R.T.) के अंतर्गत हिंदुस्तानी शास्त्रीय गायन में 10 से 14 वर्ष के आयु वर्ग से युवराज लोनिया का एकमात्र चयन हुआ है। यह छात्रवृत्ति भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के तहत सांस्कृतिक स्रोत और प्रशिक्षण केंद्र (Centre for Cultural Resources and Training – C.C.R.T.) द्वारा प्रदान की जाती है।
युवराज लोनिया, जो कि आधारशिला विद्या मंदिर न्यू सैनिक स्कूल में कक्षा आठवीं के छात्र हैं, अपनी कम उम्र में ही संगीत के क्षेत्र में अद्भुत प्रतिभा का परिचय दे चुके हैं। उन्होंने अब तक देश के कई राज्यों में आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियों से श्रोताओं का मन मोह लिया है।
युवराज की यह उपलब्धि केवल उनके व्यक्तिगत प्रयास और लगन का परिणाम नहीं है, बल्कि उनके गुरुजनों, विद्यालय, और माता-पिता के मार्गदर्शन और सहयोग का भी साक्षात प्रमाण है।
C.C.R.T. छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य देशभर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित कर भारतीय संस्कृति एवं परंपराओं के संरक्षण में योगदान देना है। इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्रों को न केवल आर्थिक सहायता दी जाती है, बल्कि उन्हें अपने कला क्षेत्र में प्रशिक्षित होने के लिए विशेष अवसर भी प्राप्त होते हैं।
इस गौरवपूर्ण उपलब्धि पर युवराज को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी जा रही हैं। छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक क्षितिज पर युवराज का यह योगदान निश्चित रूप से आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करेगा।
विद्यालय के अध्यक्ष डॉ. अजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर एस. के. जनास्वामी तथा प्राचार्या जी. आर.मधुलिका ने युवराज को उनकी इस उपलब्धि पर ढेर सारी शुभकामनाएं वह बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।