BIG न्यूज़:उत्तराखंड के तपोवन सुरंग से मलबे में से तीन शव और बरामद हुए।
उत्तराखंड: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जोशीमठ के तपोवन टनल में चल रहे राहत और बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए जोशीमठ पहुंचे।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तपोवन टनल में करीब 35 श्रमिक फंसे हैं, उनके लिए ड्रिल करके टनल में रस्सी लगाने की कोशिश की जा रही है।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि तपोवन टनल में करीब 35 श्रमिक फंसे हैं, उनके लिए ड्रिल करके टनल में रस्सी लगाने की कोशिश की जा रही है।
इसकी सफलता में अभी थोड़ा समय लगेगा लेकिन इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री का सुबह फोन आया था, प्रधानमंत्री लगातार यहां का अपडेट ले रहे हैं। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि चमोली के तपोवन रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। उन्होंने बताया कि मलबे में से तीन शव और बरामद हुए हैं इस तरह अब तक कुल 29 शव बरामद हो चुके हैं।