नई दिल्ली : पीएम मोदी की जो बाइडेन से फोन पर हुई बातचीत, कई मुद्दों पर हुई चर्चा।
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सोमवार रात करीब 11 बजे फोन पर बात हुई।पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी और बताया की मैंने जो बाइडेन को उनकी जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। हमने स्थानीय मुद्दों और हमारी साझा प्राथमिकताओं पर बात की। हम क्लाइमेट चेंज के खिलाफ सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी सहमत हैं। हम इंडो-पैसिफिक रीजन और उससे आगे की शांति और सुरक्षा के लिए रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। पिछले महीने ही बाइडन नें अमेरीका के 46वें राष्ट्रपति के तौर पर पद संभाला है। इस कार्यकाल में दोंनों नेताओं की पहली बातचीत हुई। इसके बाद पीएमओ की ओर से भी जानकारी सांझा कि गई। प्रधानमंत्री के हवाले से ट्वीट में कहा गया है कि दोनों नेता जलवायु परिवर्तन के खिलाफ अपने सहयोग को आगे बढ़ाने पर भी सहमत हुए हैं।