ब्रेकिंग””गोली मारकर बैंक कैशियर से लूट,4 लोगो ने दिया घटना को अंजाम
रायगढ़ -गोली मार कर बैंक कैशियर से लूट , चार अज्ञात आरोपीयो ने दिया वारदात को अंजाम , पुलिस मौके पर मौजूद,
मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र में सीएमपीआईडी कालोनी के रहने वाले विनोद कुमार लकड़ा, जो कि खम्हार में ग्रामीण बैंक में कैशियर के पद पर कार्यरत हैं।
धरमजयगढ़ से खम्हार ड्यूटी जाते वक्त मिरिगुड़ा के करीब अज्ञात बाइक सवारों ने विनोद लकड़ा को लूट के इरादे से पीठ पर गोली चलाई ।जिससे वो घायल हो गये और उन्हें धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में प्रारंभिक जांच करने के पश्चात रायगढ़ रिफर किया गया,घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।।